- हाल ही में वन्यजीव विशेषज्ञों द्वारा पहलीबार किस राष्ट्रीय उद्यान में ‘धारीदार सीसिलियन (इचथियोफिस एसपीपी) की उपस्थिति का दस्तावेजीकरण किया गया – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
- जून 2024 में जारी दुनिया के 180 देशों के ‘पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2024’ में भारत को रैंक प्रदान की गई है – 176वी
- अपने कर्मचारियों को सड़क दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में एक करोड़ रु. का बीमा मुआवजा देने वाला देश का पहला राज्य बना – कर्नाटक
- देश की शीर्ष गैस आपूर्तिकर्ता कंपनी गेल ने कहां पर 60,000 करोड़ रु. की निवेश से भारत की सबसे बड़ी इथेन क्रैकर परियोजना स्थापित करने की घोषणा की है – सिहोर, मध्य प्रदेश में
- 19 जून, 2024 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ‘वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2024’ में भारत की कौन-सी रैंकिंग है – 63वीं
- 25 से 28 जुलाई, 2024 के बीच कहां पर ‘मालाबार नदी महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा – कोझिकोड, केरल
- जून 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहां पर स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया – राजगीर में (बिहार)
- 21 जून, 2024 को ’10वां अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया – श्री नगर में
- जून 2024 में किस केन्द्र शासित प्रदेश को पूर्ण कार्यशील साक्षरता प्राप्त करने वाली प्रशासनिक इकाई घोषित किया गया – लद्दाख को
- जून 2024 में भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना कहां शुरु की गई – झारखंड में (जामताड़ा जिले के कस्ता कोयला ब्लॉक में)
- 25 जून से 27 जून 2024 के बीच भारत में 64वी अन्तर्राष्ट्रीय चीनी संगठन (ISO) परिषद की बैठक कहां आयोजित की गई – नई दिल्ली में
- भारत में पहलीबार आयोजित इस बैठक में 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि और कई अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
- 23 जून, 2024 को किस शहर को यूनेस्को की सूची में भारत के पहले ‘साहित्य शहर’ (सिटी ऑफ लिटरेचर) के रूप में सम्मानित किया गया – कोझिकोड (केरल)
- वह राज्य जिसने जून 2024 में ‘बहन-बेटी’ ‘स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना’ की शुरुआत की – झारखंड
- वह राज्य जिसके सभी जिलों में 1 जुलाई, 2024 से ‘प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस’ की शुरुआत की गई -मध्य प्रदेश
- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र कब से प्रारम्भ हुआ – 24 जून, 2024
- ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रेवलर प्रोग्राम’ (FTI-TTP) शुरु करने वाला हाल ही में देश का पहला हवाई अड्डा बना – दिल्ली का इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3
- ओडिशा के कटक से बीजेपी सांसद जिन्हे 18वीं लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया – भर्तृहरि महताब
- ‘वर्ल्ड क्राफ्ट्स काउंसिल’ ने भारत के किस शहर को जून 2024 में ‘वर्ल्ड क्राफ्ट्स सिटी’ का टैग प्रदान किया – श्री नगर
- 25 जून, 2024 को केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री जे.पी. नड्डा ने डायरिया से जुड़े किस अभियान का शुभारंभ किया – ‘राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024
- ‘जून 2024 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पारंपरिक चिकित्सा अनुसंधान के लिए WHO सहयोग केन्द्र के रूप में किस भारतीय संस्थान को नामित किया – हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा विरासत संस्थान
- पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार ने मौसम संबंधी जानकारी से अद्यतन रहने के लिए हाल ही में किस नाम से दो ऐप जारी किया – दामिनी और मेघदूत
- गुजरात के भुज में बने ‘स्मृति वन भूकम्प स्मृति संग्रहालय, का चयन जून 2024 में किसके लिए हुआ – यूनेस्को प्रिक्स वर्सेल्स संग्रहालय पुरस्कार के लिए