One-liner Current Affairs (Part 03)

  • दूरदर्शन चैनल ‘डीडी किसान’ ने 26 मई, 2024 को अपनी स्थापना की नौवीं वर्षगांठ पर भारत के सरकारी प्रसारण इतिहास में किस नाम से पहले एआई एंकर को पेश किया – ‘कृष’ और ‘भूमि’
  • 26 मई, 2024 को पं. बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में तबाही मचाने वाले तूफान रेमल को यह नाम किस देश द्वारा दिया गया – ओमान
  • अप्रैल 2024 में 6 नए उत्पादों के साथ भारत में सर्वाधिक 75 जीआई टैग प्राप्त करने वाला देश का शीर्ष राज्य बना – उत्तर प्रदेश
  • भारत के पहले बहुउद्देश्यीय ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन 24 अप्रैल, 2024 को कहां पर किया गया – हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित झाकड़ी में
  • इसरो अध्यक्ष एस. सोमनाथ द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार भारत कब तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन प्राप्त कर लेगा – 2030 तक
  • 21 मई, 2024 को यू. के लंदन में आयोजित ‘लंदन वाइन फेयर’ में प्रदर्शित 55 देशों के 110 ब्रांडों को पछाड़कर मेघालय (भारत) के किस उत्पाद ने ग्लोबल स्पिरिट्स मास्टर प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया – चेरापूंजी ईस्टर्न क्राफ्ट
  • जून 2024 में क्वाक्वे रेली साइमंडस द्वारा जारी ‘बेस्ट स्टूडेंट सिटीज रैंकिंग 2025′ में कौन भारत का विद्यार्थियों के मामले में सबसे किफायती शहर घोषित किया गया’ – नई दिल्ली
  • भारत की वह अग्रणी सामान्य बीमा प्रदाता कंपनी जिसने हाल ही में भारत की पहली ‘सैटेलाइट इन ऑर्बिट थर्ड पार्टी लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी’ शुरु करने की घोषणा की– टाटा एआईजी
  • हाल ही में ब्रिटेन की ‘इंटरनेशनल बुक ऑफ ऑनर’ ने देश की किस सुरंग को सबसे ऊँची सुरंग होने की मान्यता दी – सेला सुरंग (13000 फीट की ऊँचाई, हिमाचल प्रदेश)
  • डीआरडीओ द्वारा ओडिशा तट से 29 मई, 2024 को वायुसेना के सुखोई-30 लडाकू विमान से हवा से सतह पर मार करने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया किया गया– ‘रूद्रम-II’
  • वह भारतीय पर्वतारोही जिन्होने मई 2024 में एक ही सीजन में दो बार माउंट एवरेस्ट और माउंट लोत्से पर चढ़ाई करने वाले पहले पर्वतारोही बने – सत्यदीप गुप्त
  • कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के समुद्री जीव विज्ञानियों द्वारा हाल ही में खोजी गई समुद्री टार्डिग्रेड (जल भालू) की नई प्रजाति का नाम चंद्रमान-3 अभियान की स्मृति में रखा गया है – “बैटिलिप्स चंद्रायणी”
  • आईटी कंपनी इनफोसिस को हाल ही में उसके किस सिस्टम के लिए ‘ISO 42001 : 2023’ प्रमाणन प्रदान किया गया – एआई मैनेजमेंट सिस्टम
  • हाल ही में शोधकर्ताओं की एक टीम ने पश्चिमी घाट में 140 वर्षों के बाद किस नाम के दुर्लभ वृक्ष प्रजाति की खोज की है -“उनियाला मल्टी बैक्टीटा”
  • भारत की निजी क्षेत्र की कंपनी टाटा एडवांस्ड सिस्टम लिमिटेंड (TASL) द्वारा निर्मित पहला पृथ्वी अवलोकन उपग्रह जिसका प्रक्षेपण 7 अप्रैल, 2024 को कैनेडी स्पेस सेंटर फ्लोरिडा से स्पेस एक्स रॉकेट फॉल्कन 9 से किया गया -टीसैट-1ए (TSAT-1A)
  • मई 2024 में किस राज्य सरकार ने गुटखा और पान मसाला पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया – तेलंगाना ने
  • मई 2024 में यूनेस्को की ‘मेमोरी ऑफ वर्ल्ड रजिस्टर’ में शामिल की गई भारत की तीन ऐतिहासिक पांडुलिपियां है– रामचारित मानस, पंचतंत्र, सुहृदयलोक-लोचन
  • आईआईटी मद्रास के स्टार्टअप ‘अग्निकुल कॉसमॉस’ ने 30 मई, 2024 को सिंगल पीस श्री डायमेंशन (3D) प्रिंटेड इंजन वाला दुनिया का पहला रॉकेट किस नाम से लांच किया – “अग्निबाण”
  • हाल ही में अपने स्कूली पाठ्यक्रम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को शामिल करने वाला देश का पहला राज्य बना – केरल
  • अप्रैल 2024 में किस आईआईटी को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से स्वेदशी रूप से विकसित हल्के कॉम्पैक्ट इन्वर्टर के लिए पेटेंट प्रदान किया गया – आईआईटी पटना
  • हाल ही में केन्द्र सरकार ने पूर्वोत्तर के किस राज्य में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की है – असम के कामरूप के मरामिटा में
  • हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 3D-प्रिंटेंड रॉकेट इंजन बनाने के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया-बिप्रो (WIPRO)
  • 4 अप्रैल, 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहां पर कैंसर रोगियों के इलाज के लिए उपयोगी भारत की पहली घरेलू जीन थेरेपी “सीएआर-टी सेल थेरेपी’ राष्ट्र को समर्पित की– “आईआईटी बॉम्बे”
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 4 मार्च, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित ‘डिफकनेक्ट 24’ के दौरान रक्षा प्रौद्योगिकियों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किस योजना की शुरुआत की – अदिति (ADIITI)
  • 5 जून, 2024 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने पेड़ लगाने के आह्वान के साथ किस अभियान की शुरुआत की     – “एक पेड़ माँ के नाम अभियान”
  • भारतीय मूल की महिला अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 5 जून, 2024 को किस अंतरिक्ष मिशन द्वारा तीसरी बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंची – बोइंग स्टारलाइनर मिशन
  • हाल ही में कहां पर भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे खोला गया – नई दिल्ली में
  • मई 2024 में रिपोटर्स विदाउट बॉडर्स द्वारा जारी नवीनतम् वार्षिक ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2024’ में 180 देशों में भारत को रैंक प्रदान की गई है– 159वीं
  • भारतीय सेना के तीनों अंगो के बीच संयुक्तता और सुधार लाने के उद्देश्य से पहला त्रि-सेवा सम्मेलन 8 अप्रैल, 2024 को नई दिल्ली में किस नाम से आयोजित किया – ‘परिवर्तन चिंतन’
  • केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 4 मार्च, 2024 को कहां पर भारत के पहले ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का उद्घाटन किया– जिंदल स्टेनलेस लि. हिसार, हरियाणा
  • महाराष्ट्र के सांगली जिले के छोटे कस्बे मिरज में बनाये जाने वाले किन वाद्ययंत्रों को 30 मार्च, 2024 को भौगोलिक संकेतक प्रदान किया गया – सितार, तानपुरा
  • भारत सरकार ने 2019 में संसद में पारित किस विवादित कानून को मार्च 2024 में लागू कर दिया – सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट (CAA)
  • वह देश जहां से भारतीय नागारिकों को निकालने के लिए पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा ‘ऑपरेशन इंद्रावती’ चलाया गया – हैती 
  • भारत का पहला ‘सेमीकंडक्टर फैब्रीकेशन प्लांट’ मार्च 2024 में कहां पर स्थापित किया गया – धोलेरा, गुजरात
  • महाराष्ट्र सरकार ने 13 मार्च, 2024 को अहमदनगर का नाम परिवर्तित कर नया नाम रखने का निर्णय लिया है – अहिल्या नगर
  • भारतीय नौसेना में 13 मार्च, 2024 को तटवर्ती समुद्री जल में पनडुब्बी रोधी ऑपरेशन के लिए किन दो जहाजों को शामिल किया गया – आईएनएस अग्रम, आईएनएस अक्षय
  • 6 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की पहली ‘अंडर वाटर मेट्रो टनल’ का उद्घाटन कहां किया    – कोलकाता में
  • संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास समाधान नेटवर्क द्वारा मार्च 2024 में जारी ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2024’ में भारत को कौन-सी रैंक प्रदान की गई है  – 126वीं
  • मार्च 2024 में सुप्रीमकोर्ट के किस पूर्व न्यायाधीश को लोकपाल का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया– ए.एम खान विलकर 
  • मार्च 2024 में जारी तेंदुआ रिपोर्ट 2024 के अनुसार भारत में तेंदुओं की कुल संख्या है – 13,874
  • 18वीं लोकसभा के चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने किसके साथ मिलकर ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान शुरु किया था – शिक्षा मंत्रालय
  • 28 फवरी, 2024 को प्रधानमंत्री मोदी ने कहां पर देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन चालित फेरी की शुरुआत की – थूथुकुडी (तमिलनाडु)
  • मार्च 2024 में स्विस संगठन ‘IQAIR’ द्वारा जारी ‘वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023’ में दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया गया  – नई दिल्ली को
  • 21-23 फरवरी, 2024 को नई दिल्ली में आयोजित ‘9वें रायसीना डायलॉग’ का केन्द्रीय विषय था  – “चतुरंगा : संघर्ष, प्रतियोगिता, सहयोग, निर्माण”
  • फरवरी 2024 में द इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी ‘लोकतंत्र सूचकांक 2023’ में भारत को रैंक प्रदान की गई है – 41वीं
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने 17 फरवरी, 2024 को आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा से प्रक्षेपण वाहन जीएसएलवी एफ 14 (GSLV- F14) से तीसरी पीढ़ी के किस मौसम विज्ञान उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया– इनसैट-3 डीएस
  • 15 फरवरी, 2024 को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा कहां पर पहले ‘डिजिटल इंडिया फ्यूचर स्किल्स शिखर सम्मेलन’ का आयोजन किया गया – गुवाहाटी (असम)
  • फरवरी 2024 में ओपन ‘नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ONDC) पर उपलब्ध होने वाली देश की पहली मेट्रो सेवा बनी–  चेन्नई मेट्रो
  • वह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जिन्हे फरवरी 2024 में उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव नियुक्त किया गया– राधा रतूड़ी
  • हाल ही में तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस की सुविधा पाने वाला देश का पहला राज्य बना -उत्तर प्रदेश
  • 9 फरवरी, 2024 को कौन-सा राज्य पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने वाला उत्तर-पूर्व का पहला राज्य बना – सिक्किम
  • मसालों और पाक कला से संबंधित जड़ी बूटियों पर ‘कोडेक्स समिति’ का 7वां सत्र 29 जनवरी से 2 फरवरी, 2024 के बीच कहां आयोजित किया गया – कोच्चि, केरल
  • 13 फरवरी 2024 को असम सरकार ने किस फल को ‘राज्य फल’ के रुप में घोषित किया – ‘काजी नेमू’ (खट्टा नींबू)
  • हाल ही में भारत का पहला स्वदेशी जनरेटिव एआई (Gen AI) लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) जिसे ‘भारत जीपीटी’ कहा जा रहा है, किसके द्वारा लांच किया गया – कोरोवर प्राइवेट लिमिटेड (CoRover. ai)ओडिशा राज्य सरकार ने फरवरी 2024 में अपने किस वन क्षेत्र को राज्य के ‘चौथे बायोडायवर्सिटी हेरिटेज साइट’ के रुप में नामित किया – गुप्तेश्वर वन क्षेत्र
  • भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद ने फरवरी 2024 में ‘विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित और चिकित्सा’ (STEMM) में भारतीय महिलाओं और लड़कियों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए किस पोर्टल को लांच किया – ‘स्वॉति’ (SWATI : महिलाओं के लिए विज्ञान-एक प्रौद्योगिकी और नवाचार) 
  • हाल ही में उत्तराखंड स्थित किस टाइगर रिजर्व में पहलीबार लुप्तप्राय ‘हॉग हिरण’ देखा गया  – राजाजी टाइगर रिजर्व
  • 18 से 21 जनवरी, 2024 के बीच नई दिल्ली में आयोजित ‘7वां भारत-अन्तर्राष्ट्रीय रामायण मेला’ का मुख्य विषय था – “रामायण के माध्यम से विश्व को जोड़ना
  • प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 14 फरवरी, 2024 को यूएई के आबूधाबी में पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया गया, इस मंदिर का नाम है – बोचास नवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामी नारायण मंदिर (BAPS)
  • भारत के सबसे बड़े थियेटर फेस्टिवल; ‘भारत रंग महोत्सव’ का आयोजन 1 फरवरी से 21 फरवरी, 2024 तक कहां पर किया गया – कच्छ, गुजरात