.1. विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय आर्द्रभूमि पैंटानल में लगी भीषण आग के कारण किस देश में हाल ही में आपातकाल की घोषणा की गई?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) इंडोनेशिया
(c) ब्राजील (d) भारत
Answer: C
2. हाल ही में दुनिया की पहली मानव रहित सेना प्रणाली कहां प्रारम्भ की गई?
(a) रूस (b) चीन
(c) यूक्रेन (d) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer: C
3.जून 2024 में किसानों के तीखे विरोध के बाद किस देश में पशुधन (पशुओं के डकार पर) पर लगने वाले ‘बर्प टैक्स’ को समाप्त कर दिया गया?
(a) ऑस्ट्रेलिया (b) कनाडा
(c) न्यूजीलैंड (d) आयरलैंड
Answer: C
4. जून 2024 में 112वीं इंटरनेशनल लेबर कॉन्फ्रेंस का आयोजन कहां पर किया गया?
(a) पेरिस (b) न्यूयॉर्क
(c) जिनेवा (d) वियना
Answer: C
5. इटली में जून 2024 को सम्पन्न जी-7 देशों के शिखर सम्मेलन में यूक्रेन को कितने अरब डॉलर के ऋण देने पर सहमति बनी?
(a) 30 अरब डॉलर (b) 40 अरब डॉलर
(c) 50 अरब डॉलर (d) 60 अरब डॉलर
Answer: C
6.वैश्विक पर्यटन, सतत् विकास, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए जून 2024 में किस देश में पर्यटन मेले का आयोजन किया गया?
(a) भूटान (b) थाईलैंड
(c) नेपाल (d) श्रीलंका
Answer: C
7.जून 2024 में नासा के अंतरिक्ष अन्वेषण मिशन आर्टेमिस समझौते पर किन देशों ने हस्ताक्षर किए?
(a) पेरू और स्लोवेनिया
(b) चिली और स्लोवाकिया
(c) पेरू और स्लोवाकिया
(d) ब्राज़ील और हंगरी
Answer: C
8. जून 2024 में किस देश ने रूस के नेतृत्व वाले सुरक्षा ब्लॉक ‘सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (CSTO: Collective Security Treaty Organisation) से अलग होने की घोषणा की?
(a) कज़ाखस्तान (b) आर्मेनिया
(c) ताजिकिस्तान (d) किर्गिज़स्तान
Answer: B
9. वह देश जहां के उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा का जून 2024 में विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई?
(a) केन्या (b) घाना
(c) मलावी (d) नाइजीरिया
Answer: C
10. जून 2024 में क्लाउडिया शिनबाम किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी?
(a) ब्राजील (b) मैक्सिको
(c) आर्जेंटीना (d) चिली
Answer: B
11. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र संघ ने बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले देशों की वैश्विक सूची में किस नए देश को जोड़ा है?
(a) सऊदी अरब (b) इजरायल
(c) पाकिस्तान (d) ईरान
Answer: B
12. मई 2024 में दुनिया के पहले प्रमुख एआई कानून को मंजूरी प्रदान की गई, यह किस देश द्वारा किया गया?
(a) जर्मनी (b) फ्रांस
(c) इटली (d) यूरोपीय संघ
Answer: D
13. मई 2024 में ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) द्वारा जारी ‘विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट 2024’ के अनुसार 2015 से 2021 के दौरान सर्वाधिक प्रभावित पशु और पौधा कौन-से हैं?
(a) पशु-हाथी, पौधा-नीम
(b) पशु-बाघ, पौधा-सागवान
(c) पशु-गैंडा, पौधा-देवदार
(d) पशु-शेर, पौधा-बबूल
Answer: C
14. मई 2024 में बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश आधुनिक इतिहास में अपने सभी ग्लेशियर को खोने वाला दुनिया का पहला देश बन सकता है?
(a) इंडोनेशिया (b) बेनेजुएला
(c) न्यूजीलैंड (d) नेपाल
Answer: B
15. मई 2024 में ‘वर्ल्ड एक्वेटिक्स’ ने कहां पर समुद्र तल से 2,400 मीटर के रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहला प्रतिस्पर्धी स्वीमिंग पूल खोलने की घोषणा की है?
(a) नेपाल (b) भूटान
(c) भारत (d) म्यांमार
Answer: B
16. 13 से 15 मई, 2024 के बीच ‘विश्व हाइड्रोजन सम्मेलन’ का आयोजन कहां पर किया गया?
(a) लंदन, यूनाइटेड किंगडम (b) बर्लिन, जर्मनी
(c) रोटरडम, नीदरलैंड (d) पेरिस, फ्रांस
Answer: C
17. दक्षिणी चीन सागर में चीनी विस्तार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अमेरिका, जापान, आस्ट्रेलिया और फिलीपींस की सदस्यता वाला वह बहुआयामी संगठन जो मई 2024 में अस्तित्व में आया है, उसका नाम क्या है?
(a) ब्लू डोमिनो (b) रेड ट्रायंगल
(c) ग्रीन ओक (d) स्क्वाड
Answer: D
18. ’10वां विश्व जल मंच’ जिसका आयोजन 21 मई, 2024 को बाली, इंडोनेशिया में किया गया उसकी थीम क्या थी?
(a) “प्राकृतिक संसाधनों के लिए साझा दायित्व”
(b) “साझा समृद्धि के लिए जल”
(c) “जल और जीवन समर्पित”
(d) “पानी की संरक्षा में साझेदारी”
Answer: B
19. मई 2024 में परमाणु सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (ICONS-2024) कहां आयोजित किया गया?
(a) जेनेवा, स्विट्जरलैंड
(b) वाशिंगटन डी.सी., संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) वियना, ऑस्ट्रिया
(d) लंदन, यूनाइटेड किंगडम
Answer: C
20. हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर किस नाम से पहला रेलवे सिस्टम को बनाने की घोषणा की है?
(a) “FLYMOON” (b) “FLOAT”
(c) “LUNARTRAIN” (d) “MOONRAIL”
Answer: B “FLOAT” FLOAT का पूरा नाम “Flexible Lightweight Architecture for Technical and Operational Robustness” है, जिसे अंतरिक्ष में लंबी दूरी तक गतिशीलता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
21. नेपाल की वह महिला पर्वतारोही जिन्होंने मई 2024 में 13 दिन के अंदर माउंट एवरेस्ट पर तीन बार सफल चढ़ाई करने वाली दुनिया की पहली महिला पर्वतारोही बनी है, उनका नाम क्या है?
(a) पूनमा श्रेष्ठ (b) सरिता गिरी
(c) पूर्णिमा श्रेष्ठ (d) लक्ष्मी ठाकुर
Answer: C
22. मई 2024 में किस देश ने पर्यावरण की रक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों के लिए नए 10 वर्षीय ‘ब्लू रेजीडेंसी वीजा’ की घोषणा की है?
(a) सऊदी अरब (b) कुवैत
(c) यूएई (d) बहरीन
Answer: C
23. हाल के दिनों में चर्चा में रहा ‘हम्बोल्ट ग्लेसियर’ स्थित है?
(a) वेनेजुएला (b) आर्जेंटीना
(c) चिली (d) बोलीविया
Answer: A
24. हाल ही में नेपाल ने अपने किस शहर को अधिकारिक तौर पर ‘पर्यटन राजधानी’ घोषित किया है?
(a) काठमांडू (b) पोखरा
(c) ललितपुर (d) भक्तपुर
Answer: B
25. मई 2024 में नाटो के छः सदस्य देशों लातविया, लिथुआनिया, स्टोनिया, पोलैंड, फिनलैंड और नार्वे ने सयुक्त रूप से किस देश के विरूद्ध ‘ड्रोन दीवार’ बनाने की घोषणा की है?
(a) रूस (b) चीन
(c) इरान (d) यूक्रेन
Answer: A