1.वर्ष 2024-26 सत्र के लिए ‘कोलंबो प्रोसेस’ की अध्यक्षता पहली बार में किस देश ने ग्रहण की है?
(a) भारत (b) श्रीलंका
(c) मॉरीशस (d) सीशेल्स
Answer: A
2. हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने देश भर में एम पॉक्स (मंकीपॉक्स) के प्रकोप को ‘स्वास्थ्य आपातकाल’ घोषित किया है?
(a) उगांडा (b) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
(c) नाइजीरिया (d) तंजानिया
Answer: B
3. पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में जून 2024 में ब्रिगेडियर के पद पर पहुंचने वाली पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय की पहली महिला का नाम है?
(a) डॉ. नाजिया सलीम (b) डॉ. हेलेन मैरी रॉबर्ट्स
(c) डॉ. अमना सिद्दीकी (d) डॉ. फारह कान
Answer: B
4. वह देश जिसके चेतुमल खाड़ी में हाल ही में दुनिया का सबसे गहरा ‘ताम जा’ ब्लू होल मिला है, जिसकी गहराई 1380 फीट है, वह देश है?
(a) भारत (b) मैक्सिको
(c) ब्राजील (d) इंडोनेशिया
Answer: B
5. 2025 में होने वाले 81वें अन्तर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) की वार्षिक आम बैठक की मेजबानी हाल ही में सौंपी गई है?
(a) भारत (b) अमेरिका
(c) यूरोपीय संघ (d) चीन
Answer: A
6. 9 मार्च, 2024 को मुंबई में आयोजित ‘मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2024’ की विजेता रही है?
(a) चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्कोवा
(b) फिलीपींस की केली सन्ड्स
(c) इंडोनेशिया की मेलानी सुब्रतो
(d) इटली की जुलिया ग्राफिया
Answer: A
7. 5 मार्च, 2024 को किस देश में गर्भपात कराने को संवैधानिक अधिकार बना दिया गया है, तथा संविधान में यह अधिकार जोड़ने वाला वह दुनिया का पहला देश बन गया है?
(a) कनाडा (b) न्यूजीलैंड
(c) फ्रांस (d) स्वीडन
Answer: C
8. मार्च 2024 में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर किस देश में दर्ज की गई है?
(a) दक्षिण कोरिया (b) जापान
(c) इटली (d) जर्मनी
Answer: A
9. 25 मई, 2024 को किस देश ने पृथ्वी के ध्रुवों का अध्ययन करने के लिए लघु जलवायु उपग्रह “PREFIRE” का सफल प्रक्षेपण किया?
(a) चीन (b) भारत
(c) रूस (d) अमेरिका
Answer: D
10. मई 2024 में किस देश ने मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों से लड़ने के लिए आनुवांशिक रूप से संशोधित मच्छरों को छोड़ा है?
(a) जिबूती (b) रूआण्डा
(c) नाइजीरिया (d) माली
Answer: A
11. दुनिया का सबसे लंबा पैदल यात्री सस्पेंश ब्रिज ‘ब्रिज ऑफ नेशनल यूनिटी’ 4 जून, 2024 को कहां खोला गया?
(a) वेयरेना, इटली (b) बुधापेस्ट, हंगरी
(c) लिस्बन, पुर्तगाल (d) बार्सिलोना, स्पेन
Answer: B
12. 12 से 17 फरवरी, 2024 के बीच प्रवासी प्रजाति संरक्षण सम्मेलन (CMS COP 14) का आयोजन कहां किया गया?
(a) समरकंद, उज्बेकिस्तान (b) दुशान्बे, ताजिकिस्तान
(c) अलमाटी, कजाखस्तान (d) तशकंद, उज्बेकिस्तान
Answer: A
13. 16 से 19 फरवरी, 2024 तक विश्व सामाजिक मंच के 16वें सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) काठमांडू, नेपाल (b) ढाका, बांग्लादेश
(c) कोलकाता, भारत (d) लाहौर, पाकिस्तान
Answer: A
14. फरवरी 2024 में किसे हेग स्थित अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) का अध्यक्ष चुना गया?
(a) जस्टिस नवाफ सलाम, लेबनान
(b) जस्टिस अब्दुल कावी यूसुफ, इंडोनेशिया
(c) जस्टिस दलवीर भंडारी, भारत
(d) जस्टिस अंतोनियो ऑगुलार, मेक्सिको
Answer: A
15. हाल ही में कौन-सा देश अपने नियमित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में मलेरिया वैक्सीन (RTSS / AS01 Mosquirix) को शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया?
(a) नाइजीरिया (b) तांजानिया
(c) कैमरून (d) घाना
Answer: C
16. जनवरी 2024 में विश्व का सबसे बड़ा लीथियम भंडार (18 मिलियन टन) कहां पर खोजा गया?
(a) चिली (b) बोलीविया
(c) कैलिफोर्निया, अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया
Answer: C
17. फरवरी 2024 से यूरोप में पहली बार कहां से यूपीआई का औपचारिक रुप से प्रयोग शुरु किया गया?
(a) बर्लिन, जर्मनी (b) एफिलटावर, फ्रांस
(c) लंदन, यूनाइटेड किंगडम (d) रोम, इटली
Answer: B
18. स्विट्जरलैंड के दावोस में 15 से 19 जनवरी, 2024 को आयोजित ‘विश्व आर्थिक मंच’ की 54वीं वार्षिक बैठक का केन्द्रीय विषय क्या था?
(a) “समृद्धि की संभावनाएँ”
(b) “विश्वास का पुनर्निमाण”
(c) “पर्यावरणीय संरक्षण”
(d) “विश्वव्यापी तरलता”
Answer: B
19. हाल ही में ‘डिजिटल शेजन (Scheugen) वीजा’ जारी करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन सा बना है?
(a) जर्मनी (b) फ्रांस
(c) इटली (d) ब्रिटेन
Answer: B
20. जनवरी 2024 में किस मुस्लिम देश द्वारा महदा, कैहान-2 और हत्फ-1 नामक तीन उपग्रहों का सफल प्रक्षेपण किया गया?
(a) सऊदी अरब (b) ईरान
(c) तुर्की (d) पाकिस्तान
Answer: B
21. 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन 2024 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. 50वां जी-7 शिखर सम्मेलन 2024 में इटली के अपूलिया के फसानों शहर में आयोजित किया गया था।
2. जी-7 शिखर सम्मेलन में सात सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के अलावा यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करने वाली यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भी शामिल होते हैं।
3. इस बार के आउटरीच सत्र में केवल भारत को आमंत्रित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) केवल 1, 2 और 3
Answer: A
1. पहला कथन सही है: 50वां जी-7 शिखर सम्मेलन 13 जून से 15 जून, 2024 तक इटली के अपूलिया के फसानों शहर में बोर्गों इग्नाजिया में आयोजित किया गया था।
2. दूसरा कथन सही है: जी-7 शिखर सम्मेलन में सात सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों के अलावा यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व करने वाली यूरोपीय परिषद और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष भी शामिल होते हैं।
3. तीसरा कथन गलत है: इस बार आउटरीच सत्र के लिए भारत सहित 12 देशों तथा संगठनों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें अल्जीरिया, अर्जेनटीना, ब्राजील, जॉर्डन, केन्या, मॉरिटानिया, ट्यूनीशिया, तुर्की, यूक्रेन, संयुक्त अरब अमीरात आदि शामिल थे।
22. वैश्विक शांति सूचकांक 2024 में भारत का रैंक क्या है?
(a) 101 (b) 116
(c) 120 (d) 140
Answer: B 116
23. 19 जून, 2024 को ‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) द्वारा जारी वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक 2024 में भारत किस स्थान पर है?
(a) 55 (b) 63
(c) 67 (d) 72
Answer: B
24. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. IMEC का उद्देश्य भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को रेल, सड़क और समुद्री मार्ग से जोड़ने वाले एक व्यापक परिवहन नेटवर्क की स्थापना करना है।
2. IMEC परियोजना ‘पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट’ (PGII) का हिस्सा है।
3. IMEC गलियारे में केवल रेलमार्ग और सड़क परियोजना मार्ग शामिल होंगे।
4. भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी IMEC के हस्ताक्षरकर्ता देश हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4 (d) केवल 1, 3 और 4
Answer: B
1. पहला कथन सही है: IMEC का उद्देश्य भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को रेल, सड़क और समुद्री मार्ग से जोड़ने वाले एक व्यापक परिवहन नेटवर्क की स्थापना करना है।
2. दूसरा कथन सही है: IMEC परियोजना ‘पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट’ (PGII) का हिस्सा है।
3. तीसरा कथन गलत है: IMEC गलियारे में केवल रेलमार्ग और सड़क परियोजना मार्ग ही नहीं, बल्कि एक विद्युत केबल, एक हाइड्रोजन पाइपलाइन और एक हाई-स्पीड डेटा केबल भी शामिल होंगे।
4. चौथा कथन सही है: भारत, अमेरिका, सऊदी अरब, यूएई, यूरोपीय संघ, इटली, फ्रांस और जर्मनी IMEC के हस्ताक्षरकर्ता देश हैं।
25. यूरोपीय संघ के संरक्षण कानून के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
1. यूरोपीय संघ के पर्यावरण मंत्रियों ने 17 जून, 2024 को परिस्थितिक तंत्र के पुनर्वास के लिए संरक्षण कानून को मंजूरी प्रदान की।
2. इस कानून का उद्देश्य 2030 तक ब्लॉक के कम से कम 20 प्रतिशत भूमि और समुद्री क्षेत्रों को बहाल करना है।
3. वर्तमान में लगभग 80 प्रतिशत आवास यूरोपीय संघ के अनुसार खराब स्थिति में हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(a) 1 और 2 (b) 2 और 3
(c) 1, और 3 (d) 1, 2 और 3
Answer: D 1, 2 और 3